IPL इतिहास में CSK ऑल आउट हुआ अपने दूसरे सबसे कम स्कोर पर; जानिए आईपीएल में CSK सबसे कम स्कोर क्या है?
IPL इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स आज खेले गए आईपीएल 2022 के 59 मैच में मुम्बई इंडियन्स के खिलाफ़ खेलते हुए अपने दूसरे सबसे कम स्कोर सिर्फ 97 रन पर ऑल आउट हो गई। चेन्नई सुपर किंग्स पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और निर्धारित 20 ओवर से 4 ओवर पहले ही कैप्टन कुल धोनी की टीम ऑल आउट हो गई।
Image source-iplमैच में कप्तान धोनी ने सबसे ज्यादा रन बनाए। धोनी इस मैच में 33 गेंदों में 36 रन बनाकर अंत तक नॉट आउट रहे अपनी पारी के दौरान कप्तान धोनी ने चार चौके और 2 छक्के लगाए। Image source-ipl
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स साल 2013 में मुम्बई इंडियन्स के खिलाफ़ ही खेलते हुए इसी वानखेड़े स्टेडियम में 79 रन पर ऑल आउट हो गई थीं। वैसे इस बार के आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों ही प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर है। चेन्नई सुपर किंग्स जो आईपीएल की सबसे शानदार टीमों में से एक मानी जाती है, वह भी इन अनछुए रिकॉर्ड से खुद को दूर नहीं कर पाई।
Image source-googleवैसे अगर आइपीएल इतिहास में अब तक किसी भी टिम द्वारा सबसे कम स्कोर 49 रन है जो कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का है। जो की KKR के खिलाफ खेलते हुए साल 2017 में बना था
दी गई जानकारी कैसी लगी कॉमेंट करके बताएं अच्छी लगी तो तुरंत शेयर करें।